छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने की वन विभाग के अधिकारी की हत्या

राजा ध्रुव- बीजापुर। नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोण्ड्रोजी गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे वन भैंसा अभयारण्य के रेंजर रथराम पटेल की हत्या कर दी जबकि उनके साथ मजदूरी भुगतान करने गए दो कर्मचारियों को छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक रथराम पटेल भैरमगढ़ से दोपहर अपने दो कर्मचारियों के साथ मजदूरी भुगतान करने कोण्ड्रोजी गांव गए थे, जहां दोपहर करीब तीन बजे उन्हें नक्सलियों ने मार दिया।
बताया गया है कि रेंजर रथराम पटेल ने 3 जनवरी को अभयारण्य में अपनी ज्वाइनिंग दी थी। वे दंतेवाड़ा सामान्य वन मण्डल के बचेली रेंज से यहां इंद्रावती टाइगर रिजर्व में तबादले पर आए थे।
उनके दो पुत्र रायपुर में रहते हैं जबकि पत्नी भैरमगढ़ में रहती हैं। वे कुम्हारी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी थे। वे प्रमोशन से रेंजर बने थे। इससे पहले वो भोपालपट्टनम इलाके में भी सेवा दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button