आंगनबाड़ी खोलनें का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार के लिए आत्मघाती होगा
*आंगनबाड़ी खोलनें का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार के लिए आत्मघाती होगा*
बेमेतरा:– नगर स्वागत एवं प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय नें प्रेस विज्ञप्ति में कहा है की छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार प्र्रदेश में आंगन बाड़ी केन्द्र को प्रांरभ करनें का आदेश देना आत्मघाती कदम है प्र्रदेश में एक भी बच्चा आंगन बाड़ी केन्द्र से संक्रमित हुआ तो यह छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी होगी विद्यालय, महाविद्यालय बंद है देश भर में कोरोनावायरस के संक्रमण रोकने का प्रयास किया जा रहा लेकिन अभी भी संक्रमण रोकने में असफल है लोग बड़ी संख्या में संक्रमित होते जा रहें हैं सरकारी एवं प्राईव्हेट अस्पताल में जगह नहीं है ऐसे समय में सुरक्षा ही मुख्य उपाय है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए अपनें तथा अपने नन्हे मुन्ने बच्चों तथा परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सभी माता पिता चिंतित हैं वर्तमान समय में प्रदेश में आंगनबाड़ी प्रांरभ करनें के छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं जिन्होनें यह निर्णय लिया है वे अपनें बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजकर दिखाएं फिर प्र्रदेश की जनता से अपील करें प्र्रदेश सरकार के इस आत्मघाती निर्णय का विरोध करने वालों में मुख्य रूप से हरिश धृतलहरे, धर्मेन्द्र साहू,लखन चक्रधारी, हरिश पाण्डेय , देश कुमार यादव,रवि वर्मा, सीताराम वर्मा शामिल हैं!
*(फ़ोटो- लेखमनी पाण्डेय)