मरवाही विधानसभा प्रभारी माननीय श्री अमर अग्रवाल जी एवं सहप्रभारी श्री भुपेन्द्र सवन्नी जी ने शक्ति केंद्र प्रभारी, सयोजक एव सहसयोजक की बेठक ली।

*मरवाही विधानसभा प्रभारी माननीय श्री अमर अग्रवाल जी एवं सहप्रभारी श्री भुपेन्द्र सवन्नी जी ने शक्ति केंद्र प्रभारी, सयोजक एव सहसयोजक की बेठक ली।
उक्त दौरा कार्यक्रम में अमर अग्रवाल जी ने सारे शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक से संगठनात्मक जानकारी ली और आगमी मरवाही चुनाव के लिए कार्यभार निश्चित किया तथा कार्यकताओं से जानकारी दी कि कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजना, शौचालय, सड़क, सम्मान निधि इत्यादि योजनाओ को रोक रखा है जिससे समुजित लाभ जनता को प्रत्यक्ष रूप से नही मिल पा रहा है।
जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जी, जिला महामंत्री रामजी श्रीवासजी एवं शिव प्रताप रायजी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादवजी, बृजलाल राठौरजी,उपेन्द्र बहादुरजी,कुबेर सराठी,जिला मंत्री नीरज जैन जी, लालजी यादव जी,राकेश दीक्षितजी, राखी गहलोतजी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जी आदि पदाधिकारियों उपस्थित थे ।
जोन प्रभारी अर्चना पोर्ते जी, समीरा पेकरा जी,कुबेर सारठी जी, गम्भीर सिह जी, भोलू नहरेलजी, विभा नहरेल जी इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुये।

