छत्तीसगढ़

छालीवुड अभिनेत्री की हत्या के तार रायपुर से जुड़े, कोलकाता के एक बाबा से संबंधों का मिला सुराग

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छालीवुड अभिनेत्री और मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अब राजधानी में उसके वीआईपी रोड स्थित फ्लावर वैली के किराए के मकान पर फोकस किया है। यहां गुरुवार को हुई तलाशी में पुलिस ने कुछ हार्ड डिस्क और चिप जब्त की हैं। इस मकान में आंचल का कमरा सील कर दिया गया।

पिछले दो दिन की तफ्तीश में पुलिस को आंचल के साथ कोलकाता के एक कथित बाबा के संबंधों का पता चला है। आंचल पिछले एक-डेढ़ साल से उसके प्रभाव में थी। बाबा उससे मिलने रायपुर आया था। माना जा रहा है कि इसी बाबा के जरिए आंचल किसी सिद्धि की तलाश कर रही थी, ताकि वह और सफल हो जाए। कुछ समय में उसका बाबा से मोहभंग हो गया और उसे एहसास होने लगा कि ठगी गई है। इसके बाद उसने राजधानी में कुछ पुलिस अफसरों से मिलकर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने का प्रयास भी किया है।

आंचल ने करीब दो महीने पहले शहर के कुछ पुलिस अफसरों से मिली थी। सूत्रों के अनुसार सभी को उसने इस बाबा के बारे में बताया था। उसने अफसरों के सामने केस दर्ज करवाने की इच्छा जाहिर की थी। कुछ अधिकारियों ने उसे शिकायत करने की सलाह दी। आंचल ने लिखित शिकायत नहीं की, इस वजह से बाबा के खिलाफ किसी भी तरह की जांच शुरू नहीं की गई। चर्चा है कि उसने अपने कुछ करीबी लोगों को ये भी बताया था कि बाबा ने उसके पैसे हड़पने के साथ उसका शोषण भी किया है। आंचल के बारे में पता चला है कि वह तेजी से आगे बढ़ना चाहती थी। इसी ख्वाहिश में वह कई बाबाओं के चक्कर में पड़ चुकी थी।

बसना चाहती थी रायपुर में

आंचल धमतरी की रहने वाली थी, पर रायपुर में रहना चाहती थी। सड्‌ढू में वह मकान बनवा रही थी, इसीलिए फ्लावर वैली में किराये के मकान में रहती थी। हालांकि चार साल पहले एक रेंजर को ब्लैकमेल करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसी समय वह चर्चा में आई और पता चला कि उसके कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क है। इनमें पुलिस और वन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कुछ बड़े कारोबारी और छालीवुड से जुड़े लोगों से भी उसका मिलना-जुलना था। रायपुर में उसके घर की तलाशी के दौरान भी इन्हीं जानकारियों से जुड़े सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं।

 

कॉल डिटेल में सुराग

आंचल हत्याकांड से संबंधित कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। हालांकि आला अफसर अभी इस मामले में किसी भी तरह का दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन संकेत हैं कि एक-दो दिनों के भीतर हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने अभी 3 संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने आंचल की हत्या के एक हफ्ते पहले के मोबाइल डिटेल खंगाल चुकी है। इस दौरान पता चला है कि उसने रायपुर, भिलाई और धमतरी के कई लोगों से चर्चा की। पुलिस का पूरा फोकस मोबाइल के कॉल डिटेल पर है।

आखिरी वाॅट्सएप काॅल पर ठिठकी जांच

25 मार्च की रात आंचल के मोबाइल पर आए आखिरी कॉल पर पुलिस की जांच ठिठकी है। वह पेशी पर धमतरी गई थी। वहीं उसके मोबाइल पर फोन आया। बात करते करते वह गुस्से में आ गई और फोन पर अपशब्द कहते हुए घर से निकली। उसकी मां ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी।फोन पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाहर निकली। पुलिस उस नंबर की तलाश कर रही है, लेकिन आंचल के मोबाइल का रिकार्ड चेक करने पर उसका ब्योरा नहीं मिल रहा है।

माना जा रहा है कि फोन करने वाले ने वाट्सअप कॉल किया था। इस वजह से उसका रिकार्ड नहीं मिल रहा है। आंचल का मोबाइल गायब है। इस वजह से माना जा रहा है कि हत्यारे बेहद शातिर हैं। इस वजह से मोबाइल ही गायब कर दिया। आंचल का शव हाथ-पांव बांधकर नहर में इस तरह फेंका गया था ताकि पानी से बाहर नहीं अा सके। लेकिन बहाव तेज होने के कारण शव गुरुर के पास नहर में नजर आ गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button