तेज रफ्तार वाली बाईक पेड से टकराई, युवक की घटना स्थल पर ही मौत

भिलाई। सेक्ट्रल एवन्यू में रात्रि डेढ बजे के आस पास सेक्टर 5 नाले के पास एक तेज र$फतार मे आ रही बाईक के पेड़ में टकराने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार एवं शुक्रवार की दरम्यिानी रात डेढ बजे सिविक सेंटर के उपाध्याय पान सेंटर में कार्यरत आनंद दुबे अपनी दुकान बढ़ाकर अपने मोटरसायकल क्रमांक सीजी 07 6341 से अपने निवास सेक्टर 5 जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाईक अचानक पेड़ से टकरा गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसी समय भिलाई तीन निवासी दीपतरण सिंह सैनी दुर्ग से भिलाई तीन अपने निवास स्था सेंट्रल एवन्यू होते हुए गाडी को धक्का मारकर ले जा रहे थे, क्योंकि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी। उसी दौरान बाईक के पेड के टकराने की आवाज सुनाई देते ही वह वहां पहुंचे देखे कि आनंद वहां मृत पड़ा था, उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस न पहुंचकर मृतक का आनंद दुबे के रूप में पहचान कर उसके परिजनों को बताया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद शुकवार को प्रात: नन्हे,कमल शंकर सहित बडी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे, आनंद का पंचनामा कर उसके शव को उसके गृहग्राम मेवाड़ यूपी भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक आनंद दुबे सिविक सेंटर स्थित उपाध्याय पान ठेला के संचालक विभूतिनारायण उपाध्याय का सगा भतीजा था और कुछ वर्षोँ से भिलाई में ही रहकर इस पान ठेला का कारोबार संभालता था।