Kondagaon: हरदीपारा में नवाचारी शिक्षा के साथ रीडिंग कैंपेन की शुरुआत
कोंडागांव। कोविड-19 महामारी के इस महाजंग के बीच विकासखंड कोंडागांव, जिला कोंडागांव संकुल केंद्र बाखरा ग्राम पंचायत बाखरा के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा में पदस्थ शिक्षिकाएं श्रीमती तनिशा दुग्गा एवं श्रीमती सुरजोतीन ठाकुर द्वारा बच्चों के पठन पाठन कौशल की निरंतरता व शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन शाला ग्राम के पारा मोहल्ला में बच्चों को सरल शब्दों का “पुस्तक वाचन” के साथ किसी भी विषयवस्तु को नए-नए TLM के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है। कोविड-19 के बचाव के शर्तों के अनुरूप बच्चों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए ग्राम सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी बघेल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं श्यामपट की व्यवस्था की गई है। शिक्षिका सुरजोतीन ठाकुर ने बताया कि ऑफलाइन मोहल्ला क्लास के संचालन में पालकों एवम् समुदाय का विशेष सहयोग मिल रहा है। बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई स्थल तक पहुंचाने एवम् घरों में भी पालकों द्वारा बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरूकता दिख रही है।