देश दुनियामध्यप्रदेश
सिंगरौली शिव जन विकाश सेवा समिति (N.G.O.) की मीटिंग सम्पन्न हुई
सिंगरौली शिव जन विकाश सेवा समिति (N.G.O.) की मीटिंग सम्पन्न हुई।
सिंगरौली: बीते दिन शनिवार, 5 सितंबर 2020 को शिव जन विकाश सेवा समिति की मीटिंग की गई जिसमें सिंगरौली जिले के लिए नेक कार्य करने में अपना योगदान दे रहे।
कल मीटिंग में ठोस कदम उठाया गया जिसको लेकर आज 6 सितंबर 2020 को सुबह 9 बजे शिव जन विकाश सेवा समिति एक नेक कार्य करेगी ताकि सिंगरौली में अलग ही पहचान बनाये।
मीटिंग में उपस्थित- मुकेश शर्मा अध्यक्ष, अशोक शाह (छोटू) उपाध्यक्ष, अशोक शाह सचिव, सूर्या शाह मीडिया प्रभारी, जितेंद्र चौबे सक्रिय सदस्य, रजनीश पांडे सदस्य, भूपेंद्र जी सदस्य, गोपाल शर्मा सदस्य व अन्य कोई लोग शामिल रहे।