जिला कार्यालय से लेकर जनपद, स्वास्थ्य केन्द्र एवं नगर के नामी शापिंग माॅल तक पहुँचा कोरोना का कहर

केशकाल। नगर केशकाल में कोरोना का कहर आग की तरह फैल रहा है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढते जा रहा है, जो केशकाल नगर वासियों के लिए सोचने एवं गंभीरता पूर्वक सावधानियाॅ बरतने का विषय है। शासकीय सामुदायिक केन्द्र केशकाल के बीएमओ डाॅ डी.के. बीसेन ने दिनों दिन बढ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये जन मानस को मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुये कोरोना में सावधानियाॅ बरतने का अपील किया है। जिन्होने केशकाल स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू से लेकर 5 सितम्बर तक की शासकीय रिकार्ड में कोरेाना संक्रमित लोगों की दर्ज संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा है, कि पिछले एक सप्ताह भर से केशकाल नगर में कोरेाना संक्रमित लोगों के रेपिड किट टेस्ट में निरंतर पाॅजिटिव होने की पुष्टि के साथ अभी तक शासकीय रिकार्ड में दर्ज संख्या 27 पहॅुच चुकी है। 1 सितम्बर को नगर के एक व्यक्ति का रेपिड किट जांच में कोरोना पाॅजिटिव मिला इसके बाद 5 सितम्बर तक केशकाल स्वास्थ्य केन्द्र के 3 कर्मचारी एवं नगर के नामी शापिंग माॅल के संचालक के परिवार के दो व्यक्ति, नगर के एक बुजुर्ग, अस्पताल 2 स्टाॅफ को कोरोना पाॅजिटिव आने पर डाॅक्टर द्वारा भविष्य में भी नगर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय कोण्डागांव से लेकर नगर के जनपद पंचायत कार्यालय एवं शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के साथ नगर के निवासरत विभिन्न लोगों को कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि करते हुये डाॅक्टर बीसेन ने नगरवासी एवं क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुये कहा है कि कोरोना जैसा महामारी संक्रमण को प्रत्येक व्यक्ति गंभीरता से ले व इस संक्रमण को कोई भी हल्का में न ले। क्योंकि संक्रमण फैलाव को रोकथाम करने के लिए सर्वप्रथम नगरवासी एवं क्षेत्रवासियो द्वारा शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करते हुये ग्रामीणजन एवं नगरवासी बिना किसी जरूरी काम के नगर मेंं न घूमे इस पर शासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सामाजिक दूरियों का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनें।
उल्लेखनीय है, कि केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व केशकाल को पत्र प्रेषित कर यह मांग रखी है, कि नगर में बढते संक्रमण को देखते हुये बाहर क्षेत्र से केशकाल में पहॅुचने वालो पर कोरोना नियंत्रण होते तक रोक लगा देना चाहिए। इस संबंध में रोशन जमीर खान ने नगर वासियेां से कोरोना रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करने का अपील भी किया है।
Read More
http://sabkasandesh.com/archives/74949
http://sabkasandesh.com/archives/74952
http://sabkasandesh.com/archives/74957
http://sabkasandesh.com/archives/74916