छत्तीसगढ़

सीसी रोड निर्माण के लोकार्पण मे भानपुर (चेचानमेटा) पहुंचे आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी जी

*सीसी रोड निर्माण के लोकार्पण मे भानपुर (चेचानमेटा) पहुंचे आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी जी*
कवर्धा(मरका) :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत धनौरा के आश्रित ग्राम भानपुर मे मुख्य अतिथि माननीय महेश चंद्रवंशी जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन का पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के पश्चात सीसी रोड निर्माण लोकार्पण कर ग्राम वासी के सुपुर्द किए जिसे ग्रामवासी आम निस्तारि के लिए उपयोग कर सकेंगे।ग्रामवांसी सीसी रोड का सौगात पाकर गदगद हुए एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने महेश चंद्रवंशी जी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया ।अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यो का जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ होरी राम साहू जीअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा, सच्चिदानंद केसरवानी जेल संदर्शक कवर्धा, पोखराज चंद्रवंशी जी,कमलेश चंद्रवंशी जी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति भानपुर, ग्राम वरिष्ठ ईश्वर जी, पोखराज चंद्रवंशी जी,बद्री प्रसाद चन्द्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत धनौरा, सीताराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत लोचन, राघव सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत हीरापुर, राजेंद्र चन्द्राकर जी सरपंच ग्राम पंचायत कोयलारी, श्रीराम कुमार गन्धर्व सरपंच ग्राम पंचायत कृत बांधा, संतोष साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत इन्दौरी, पवन चन्द्रोल सरपंच ग्राम पंचायत खरझिटी, रामकुमार ठाकुर जी पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया,रशपाल साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा, श्रीमती उमाबाई सप्रे उपसरपंच धनौरा, इंद्रजीत खांडे युवा कांग्रेस, पालन चंद्राकार अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, गोविन्द साहू पूर्व सरपंच गेगडा, चोवाराम चन्द्राकर जी, केवल चन्द्राकर , चतुर चन्द्राकर,गुड्डू चंद्राकर,कृष्णा चंद्राकर जी, उदेराम खांडे, जलु चंद्रवंशी जी, अशोक चन्द्रवंशी, ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button