मोहल्ला क्लास बंद करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा बीईओ मरवाही को सौंपा ज्ञापन,
मोहल्ला क्लास बंद करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा बीईओ मरवाही को सौंपा ज्ञापन,
एक तरफ पूरा भारत वर्ष कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार प्रत्येक मे मोहल्ला क्लास संचालित है, ब्लॉक का प्रत्येक शिक्षक पूर्ण निष्ठा मोहल्ला क्लास ले रहा है, किंतु पिछले कुछ दिनों से ब्लॉक में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी गति से बढ़ रहा है, जिसमें परासी, कटरा, मरवाही कुम्हारी,भर्रीडांड,साल्हेकोटा,निमधा,धोबहर,नरौर,लरकेनी, के लगभग 40 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें परासी के 02 बच्चे भी मोहल्ला क्लास मैं अध्ययन करने जाते संक्रमित पाए गए, परासी की शिक्षक भी संक्रमित हुए हैं जिसके कारण पूरे ब्लॉक के पालक मे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और भय का माहौल बना हुआ है ,शिक्षक में भी भय बना हुआ है, मोहल्ला क्लास जारी रहने से संक्रमण का खतरा बना रहेगा,
उक्त वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बच्चे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला क्लास बंद करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन मरवाही के द्वारा बीईओ को सौंपा ज्ञापन, जिसमें तरुण नामदेव ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही, रामाधार राय ब्लॉक संयोजक, सुरेश दास पंत, निलेश पाठक, श्रीमती चंद्रा राय, प्रमोद राय, गिरजा शंकर राय गौलिया, महामंत्री, दिनेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अजय राय सचिव, नीरज कुमार राय, संजय टांडिया, सह सचिव, अशीष शुक्ला, अनिकेत गुप्ता, मीडिया प्रभारी, युधिष्ठिर कैवर्त, जितेंद्र राय, गोपाल चंद्र शुक्ल, संगठन मंत्री, संतोष प्रजापति, एवं धनपत प्रजापति सहित शिक्षक उपस्थित रहे,