यूरिया खाद के लिए क्षेत्र के किसान दर-दर भटक रहे हैं।। यशवंत…।
।। यूरिया खाद के लिए क्षेत्र के किसान दर-दर भटक रहे हैं।। यशवंत…।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बहुत ही कम समय में विभिन्न योजनाओं को लेकर आम जनता अच्छी खासी परेशान हो चुके हैं । फिर हाल कोविड-19 के लगातार प्रहार से आम जनता एवं किसान आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से कुंठित हो चुके हैं, ऐसे में सरकार एवं सरकार के योजनाओ को कार्यान्वित करने वाले नुमाइंदे किसानों को उचित समय में यूरिया जैसे खाद का मुहैया नहीं करा कर उन्हें एक प्रकार से मानसिक प्रताड़ना ही दे रहे हैं।
सरकार अपने आप को जनहितैसी एवं खासकर किसान हितैषी का जो ढिंढोरा पीट रहा है वह उचित समय में जब किसानों के धान गर्भाधान की स्थिति में है और ऐसे में उन्हें उसे नाइट्रोजन युक्त खाद की विशेष आवश्यकता होती है जो यूरिया के माध्यम से पूरा होकर फसल अपने परिपक्वता अवस्था को प्राप्त कर लेता है ,ऐसे में जानकारी के अनुसार 300 से ₹350 प्रति बैग मिलने वाले यूरिया को किसान चोरी-छिपे खरीदने को मजबूर है ।अपने स्टाक में जाम कर रखने वाले एवं कोचिए लोग प्रति बोरी 600 से 900 तक बेच भी रहे हैं। ऐसे में सरकार किसानों को उचित मूल्य एवं उचित रास्ते से यूरिया खाद का उपलब्धता नहीं करा पा रही है जो सरकार का यह कहना कि मैं किसान हितेषी हूं एवं किसानों के सही समय में यूरिया की उपलब्धता ना होना और नाइट्रोजन युक्त खाद छत्तीसगढ़ के किसानों को ना मिल पाना दुर्भाग्य जनक है।
क्षेत्र के भाजपा युवा एवं किसान नेता ने इस पर शासन एवं प्रशासन में बैठे लोगों को निशाना साधते हुए कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोगों को किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यथाशीघ्र यूरिया खाद की व्यवस्था की जानी चाहिए।।