छत्तीसगढ़
एनएसयूआई फिर पहुँची जेईई परीक्षा केंद्र,छात्रों के लिए लगाया हेल्प डेस्क
*एनएसयूआई फिर पहुँची जेईई परीक्षा केंद्र,छात्रों के लिए लगाया हेल्प डेस्क*
बिलासपुर। आज जेईई के परीक्षा केंद्र लालखदान स्थित चौकसे कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर छात्रों को कोविड 19 महामारी से बचने हेतु सेनिटाइज़र तथा मास्क वितरित किया गया। ज्ञात हो कि लगातार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर छात्रों की मदद भी कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं को प्रशासन को अवगत भी करा रहे हैं।इस अवसर पर बिलासपुर एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा,प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,पूनम तिवारी,युवक कांग्रेस के महासचिव निखिल राय,विराज रजक,ज़िला महासचिव अंजलि गोंड,स्मृति श्रीवास,नाज़िम हुसैन ज़िला सचिव सिद्धांत बत्रा,अमितेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।