Uncategorized
कॉर्पोरेटर साहिल गुप्ता ने मीरा साहिब जम्मू में जैज़ बास रिकॉर्ड म्यूजिक कंपनी का उद्धघाटन किया

*कॉर्पोरेटर साहिल गुप्ता ने मीरा साहिब जम्मू में जैज़ बास रिकॉर्ड म्यूजिक कंपनी का उद्धघाटन किया*
जैजबॉस रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रयूमर (अफवाहों) के रूप में नामित एक नया गीत भी लॉन्च किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साहिल गुप्ता, पार्षद म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह और एस.मनजीत सिंह आजाद (अध्यक्ष स्कंद) थे
गेस्ट ऑफ ऑनर मिस पलवी शर्मा (एमटीवी रोडीज फेम) और शीतल रैकवाल (मॉडल)
संगीत कंपनी के सोनू तनेजा मालिक ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की ।
साहिल गुप्ता ने नवीन पाल का भी धन्यवाद किया ,साहिल के साथ उनके सहयोगी राकेश कुमार और तुषार डिगरा शामिल थे |