छत्तीसगढ़

जांजगीर में एस डी आे पी और उनकी पत्नी के साथ ही पीआईबी हुए कोरोना संक्रमित मचा हड़कंप

जांजगीर में एस डी आे पी और उनकी पत्नी के साथ ही पीआईबी हुए कोरोना संक्रमित मचा हड़कंप
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
जांजगीर चांपा जांजगीर जिले में भी लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है अब यहां एसडीओपी और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं इसके साथ ही कंट्रोल रूम में के टी आई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से पूरे पुलिस डिपार्ट में हड़कंप मचा हुआ है एसपी ए एस पी के साथ ही कंट्रोल रूम के समस्त स्टाफ का भी जांच के लिए सैंपल लिया गया जा रहा है। बता दें कि जांजगीर जिले में अब तक कोरोना 1471 संक्रमित हो की पहचान की गई जिसमें 768 लोग स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 689 है वहीं जिले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button