सोने एवं चांदी के कीमतों में फिर आयी गिरावट, Gold and silver prices fall again

नई दिल्ली / वैश्विक स्तर पर आयी तेजी से आज आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत भी बढ़ गई । एमसीएक्स पर फरवरी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.2 फीसदी बढ़कर 60,977 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई । पिछले सत्र में, सोने का वायदा 0.4 फीसदी फिसल गया था, जबकि चांदी 0.2 फीसदी कम हुई थी। अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार करने के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है । नवंबर में सोने की कीमत करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है । कमजोर डॉलर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज कमजोर डॉलर के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। सोना हाजिर 0.1 फीसदी बढ़कर 1,778.76 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी नीचे था, जिससे सोना अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सस्ता था । अन्य कीमती धातुओं की इतनी रही कीमत अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 22.64 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 968.78 डॉलर और पैलेडियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,370.63 डॉलर पर पहुंचा। सीमित रही वृद्धि हालांकि, सोने की कीमत में तेजी सीमित रही क्योंकि निवेशकों ने एक महीने के अभूतपूर्व लाभ के बाद एक बार फिर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को ग्रहण किया। एशियाई शेयर और अमेरिकी वायदा बाजार आज उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे ।