कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की पुनः अपील की
कवर्धा: कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की पुनः अपील की
कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहाः –
अनावश्यक सार्वजनिक स्थलों में जाने से बचे, मास्क का उपयोग जरूर करें और शारीरिक दूरी का पालन करें, बार-बार साबुन से अपने हाथों को धोए
व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में हैंड सेनेटाइजर अवश्य रखें, संचालक, कर्मचारी और ग्राहक को मास्क, रुमाल व गमछे से मुंह को ढके
कवर्धा, 04 जून 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को विशेष ध्यान में रखते हुए इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपायों को पालन करने पुनः अपील जारी की है। कलेक्टर श्री शर्मा ने सुरक्षा को ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सर्वोत्तम उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलाव हो रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही कारगार उपाय यह है कि बहुत ही आवश्यक हो तो तभी अपने घर से बाहर निकले। अनावश्यक भीड़ का हिस्सा ना बने और भीड और शारीरिक दूरी बना कर रखे। मास्क का उपयोग हमेशा करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरा देश लड़ रहा है। राज्य शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा इस वायरस से बचने के लिए जारी निर्देशों का पालन करने लिए नियमित रूप से मीडिया एडवाजरी जारी की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाने के लिए लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर उपचार के प्रयास किए जा रहे है। जिले में अब तक 21144 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा गए है, जिसमें 20 हजार 396 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अब तक 444 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है। 276 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए है। इसके साथ जिले में संक्रमण तेजी फैल रहा है। उन्होने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के आसान उपाय है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार, और संास लेने में तकलीफ हो रही है तो नजदीकी शासकी अथवा निजी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराएं और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में शासन-प्रशासन की मदद करें। जिले में यदि ऐसी किसी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर एवं अंत विभागीय समन्वय के लिए दूरभाष नम्बर 07741232078 पर सूचित करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी छोटे बड़े सभी व्यपारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से यह भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सब को शारीरिक दुरी का पालन करने हुए सामुहिक प्रयास करना होगा। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने दुकानों पर हैण्ड सेनेटाइजर अवश्य रखें। दुकानदार वहाँ काम करने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। दुकाने में आने वाले सभी व्यक्तियों का हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग कराकर मास्क लगाते हुए अपने प्रतिष्ठान में आने के लिए कहे। वहां भी शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाए। अगर मास्क नहीं है तो ग्रामीण अंचलों में उपयोग करने वाले गमछा या रूमाल का उपयोग कर सकते है। उन्होने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों से आने से बचना चाहिए। बाजार या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण रोकथाम तथा उनके संक्रमण के बचाव के उपायो के लिए अनेक सुझाव भी दिए है।
अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोविड 19 का कोई टीका विकसित किया गया है। इस हिसाब से आप कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाई गई इन सलाह पर अमल कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
1 डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कच्चे मांस के सेवन से निश्चित रूप से बचना चाहिए।
2 सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें, हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं, हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें।
3 छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ न रखें और मुंह को ढकने के लिए कपड़े मास्क का उपयोग करें।
4 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
5 लोगों को बार-बार अपने चेहरे, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
6 लोगों को एक दूसरे से दूर रहने तथा सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए।
7 वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी गयी है।
8 अगर आपको बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें।
समाचार क्रमांक-841 गुलाब कुमार फोटो क्रमांक 01