छत्तीसगढ़

बेरलकला खरून नदी रपटे में डूबे युवक की मौत पर विधायक आशीष छाबड़ा ने शोक जताया

बेरलकला खरून नदी रपटे में डूबे युवक की मौत पर विधायक आशीष छाबड़ा ने शोक जताया

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा

छत्तीसगढ़@बेमेतरा विधायक ने आशीष छाबड़ा कोरोना संक्रमण होने के बावजूद उन्हें सूचना मिलने पर की ग्राम बोरसी के एक नवयुक 32 वर्षीय मोहन साहू पिता शिव कुमार साहू को बेरलाकला की खारुन नदी में बने रपटा में आई बाढ़ में फिसल के नदी में डूब गये की खोज हेतु प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर निर्देशित करते हुये तत्काल स्थिति का जायजा लेने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेस्वर देवांगन एवं निजी सचिव को घटना स्थल पर भेजा है,अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पानी मे डूबे हुए युवक की तलाश हेतु दुर्ग से आई होमगार्ड(SDRF) की टीम के साथ खोज बिन हेतु बात चीत की जिसमे (SDRF) की टीम अधिकारियों ने बताया कि आज की खोज बिन में पानी मे डूबे हुए युवक की पता नही चल पाया है,रात्रि हो जाने के कारण युवक की तलाश नही की जा सकी थी आज सुबह घोर में (SDRF) टीम रपटे में डूबे युवक की तलास की गई जिसमें युवक मोहन साहू की शव SDRF ने बरामद की विधायक आशीष छाबड़ा ने अपनी ओर से शोक व्यक्त करते हुये अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को मृतक मोहन साहू के परिजनों को शासन से दी जावे वाली सहायता राशि अविलंब दिलाने को निर्देशित किया इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेस्वर देवांगन,भिखम साहू,निजी सचिव भोजेन्द्र निर्मलकर,चंदू यादव,खेलन साहू पूर्व सरपँच,रामसिंग गायकवाड़ सरपँच बेहरा,राजेश वर्मा,रवि साहू,कुशाल नायक,शैलन्द्र साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395

Related Articles

Back to top button