छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

32 लोगों का लोन हुआ स्वीकृत, अब बेरोजगार आरम्भ कर सकेंगे व्यवसाय

युवाओं और महिला बेराजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे अंत्यावसायी निगम की अहम भूमिका- नीता लोधीÓ

दुर्ग। अंत्यावसायी विभाग द्वारा ऋण के 32 प्रकरण स्वीकृत कर लिए गए हैं। इनकी सहायता से अब आवेदक अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकेंगे। जिला सभाकक्ष में अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।  इसमें प्रकाश सर्वे अपर कलेक्टर  एवं अतुल विश्वकर्मा क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, राजीव शुक्ला महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रीमती सुचित्रा दरबारी कृषि विभाग, श्यामल दास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी एवं जन-प्रतिनिधियों में श्रीमती प्रिति मिश्रा, राकेश ठाकुर, महेन्द्र सिंहा प्रतिनिधि ताम्रध्वज साहू, गृह मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उक्त चयन समिति की बैठक में अंत्यावसायी निगम के विभिन्न स्व-रोजगार मूलक योजनाओं में वर्गवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कलेक्टर सभाकक्ष में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिसमें चयन समिति के सदस्यों द्वारा क्रम से सभी आवेदकों को बारी-बारी से बुलाकर योजना के संबंध में संचालन एवं कुशलता के साथ लाभप्रद व्यवसाय में ऋण वापसी को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार लिया गया चयनित आवेदकों में ट्रेक्टर-ट्राली, गुड्स कैरियर, स्मॉल बिजनेस, लघु व्यवसाय, टर्मलोन एवं स्व-सहायता समुह का विभिन्न व्यवसाय हेतु 32 आवेदकों का चयन किया गया।

सुश्री नीता लोधी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं को स्वालंबी बनने हेतु स्व-सहायता समूहों के माध्यम से लघु एवं कुटीर उद्योग लगाकर आय के स्त्रोत का सृजन कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मंशानुरूप जिले में स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया।  सुश्री नीता लोधी ने ऋण अदायगी समयावधि में करने हेतु प्रेरित किया। आवश्यकता पडऩे पर निगम की ओर से प्रशिक्षण भी प्रदाय करने की बात कही गई। विशेष कर स्व-सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर ऐसी योजना जो राज्य स्तर पर प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके। ऐसे समूहों जो सभी महिला वर्ग हेतु उदाहरण का रूप बने एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनने में सार्थक हो ऐसी योजनाओं का सर्वे कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने हेतु मार्गदर्शन दिया। दुर्ग जिला राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने का आहवान किया। उपस्थित सभी आवेदकों को पारदर्शी तरीके से चयन समिति के समक्ष चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु खुशी व्यक्त किया गया। जिन आवेदकों का आवेदन दस्तावेजों की कमी के कारण चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, उन्हें आगामी चयन समिति की बैठक में संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने पर चयन प्रक्रिया में शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

श्री श्यामल दास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी द्वारा चयन की प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण से संपन्न होने पर सभी सदस्यों व जन-प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई।

Related Articles

Back to top button