आपसी रंजिश के चलते युवक को उतार दिये मौत के घाट
पुलिस ने की दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
भिलाई। बिती रात इस्पात क्लब के पीछे बीएसपी स्कूल के पास खड़े युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर दो आरोपी द्वारा प्राणघातक हमला किया। इस हमले में घायल युवकों सेक्टर 9 हॉस्पिटल साथियों द्वारा भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रायपुर ले जाया गया । जहां उपचार के दौरान आज युवक की मौत हो गई। इस हत्याकांड के दोनों ही आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक अजीत यादव ने बताया कि प्रार्थी बी आशीष निवासी सेक्टर 06 बैंक कालोनी के पेशे से रोजी मजदूरी का कार्य करता है। बिती रात को 07.30 बजे सेक्टर 06 इस्पात क्लब के पीछे बीएसपी. स्कूल नं. 02 के पास डी. मनीष एवं उसके बड़े पापा डी. रमेश के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, उसी समय जान पाल उर्फ डी.के. एवं रमेश दोनो आये और पुरानी रंजीश की बात को लेकर अत्यंत आक्रोशित होकर डी. मनीष के साथ वाद विवाद करने लगे। हम लोग उनके साथ कुछ बात कर भी नही पाये थे कि इतने मे जान पाल ने डी मनीष को पीछे से पकड़ लिया एवं रमेश अपने पास रखे एक धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से पूरे शरीर मे ताबड़तोड़ कई बार कर दिया और दोनों ही वहां से फरार हो गए। डी मनीष को, कान के पीछे, छाती मे, पीठ मे गंभीर चोंट आई थी जिससे वह बेहोश हो गया था जिसे बी आशीष एवं डी. रमेश सेक्टर 09 अस्पताल ले जाया गये, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एम्स रायपुर ले गये है। जहां उपचार के दौरान आज युवक की मौत हो गई। घटना की मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।