रोका छेका केवल कागजों मे धरातल पर कुछ नही :नीतू कोठारी
रोका छेका केवल कागजों मे धरातल पर कुछ नही :नीतू कोठारी
आज कोबिया स्थित गोठान का किसानों के साथ भाजपा पार्षद नीतू कोठारी व साधेलाल बघेल
ने निरीक्षण किया जिसमें किसानों ने बताया कि गायों को रखने के लिए कोई उचित व्यवस्था नही हैं ना ही उनके लिए कोई दाना पानी हैं कई गाये मर रही हैं साथ ही फसलों को बर्बाद कर रही हैं
वार्ड पार्षद साधेलाल बघेल ने बताया की गौठान मे गायों के लिए ना पीने के लिए पानी हैं ना खाने के लिए पैरा गौमाता भूख से मर रही हैं किसानों के विरोध के बाद भी गायों को नगर पालिका द्वारा टेक्टर मे भरकर छोडा जा रहा हैं जिससे गाये फसल को बर्बाद कर रही हैं
पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि कांग्रेस सरकार का रोका छेका अभियान फ्लाप हैं कागजों मे यह योजना हैं धरातल पर कुछ नही हैं गौठान की गुणवत्ता ठीक नही हैं ना ही टीन शेड लगे हैं गौठान मे भ्रष्टाचार की बू आ रही हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए
अधिकारी अपना बचाव करने के लिए वार्ड पार्षद को नोटिस दे रहे हैं जबकि सवाल यह उठ रहा हैं गायों को बिना व्यवस्था के गौठान मे किसके निर्देश पर रखा जा रहा हैं