छत्तीसगढ़दुर्घटना

Kondagaon: प्रेमी युगल जोड़े ने पेड़ पर फांसी लगा कि आत्महत्या

कोंडागांव/केशकाल। कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेमी युगल के द्वारा अज्ञात कारणों से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। घटना की जनाकारी लगते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी।

मिली जनाकारी अनुसार युवक यशवंत मरकाम निवासी ओड़कापारा (बडेराजपुर) व युवती युष्मिता मरकाम निवासी ग्राम हात्मा इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनो के परिवार वालो को भी नहीं थी। सोमवार रात को युवक बिना किसी को सूचना दिए अपने गांव से दूर ग्राम हात्मा पहुंचा। इस बीच युवती ने भी सभी को घर मे सोने दिया फिर बिना सूचना के घर से बाहर निकली थी कि दोनो युवक-युवती ने ग्राम हात्मा मानिकपुर चौक के पास एक आम पेड़ में एक ही फंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार सुबह कुछ गांव वालों ने पेड़ पर फांसी में दो लोगों को लटकता देख तत्काल घटना की सूचना ग्राम सरपंच व आस-पास के ग्रामीणों को दिया गया। जिसके उपरांत युवती की पहचान ग्राम हात्मा की ही निवासी होने पर परिजनों के द्वारा विश्रामपुरी थाना आकर सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा और शव की पहचान कर मृतको के परिजनों को सूचना दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी भापेंद्र साहू से घटना की जानकारी लेने पर बतलाया कि दोनों मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग हो सकता है, फिलहाल घटना का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

http://sabkasandesh.com/archives/74424

http://sabkasandesh.com/archives/74428

http://sabkasandesh.com/archives/74437

http://sabkasandesh.com/archives/74003

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button