सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा!

कांकेर खबर
सितंबर माह को पोषण माह के
रूप में मनाया जायेगा!
शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा । कोविड -19 के संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को यथा आवश्यकता डिजिटल जन आंदोलन के रूप मनाया जायेगा तथा तकनीक एवं समन्वय का उपयोग करते हुए वर्चुअल बैठक, सोशल मीडिया,माह मीडिया का उपयोग किया जायेगा एवं प्रिंट मीडिया का सहयोग लिया जाएगा ।
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ साथ समय पर ऊपरी आहार दिये जाने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा देने जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही पोषण माह के दौरान वाटिका निर्माण को बढ़ावा दिया जायेगा।
परिवारों एवं समुदायों द्वारा पौष्टिक सब्जियां ,फल दायक पौधों को घर की बाड़ियों , सामुदायिक बाड़ियों तथा बंजर भूमि में रोपण करने, आंगनबाड़ी केंद्रों , स्कूलों, शासकीय भवन, घर की बाड़ियों और नगरीय क्षेत्रों में घर के छतों में पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।