सरकार द्वारा बनाये गौशालाओं में अब गौ वंश की हों रही है मृत्यु इसका जिम्मेदार कौन आखिर कैसे हो जाती है गौ माता की मृत्यु :- नितेश सोनी
छत्तीसगढ़ बेमेतरा, बेरला :-
, प्रदेश भर में किसानों की समस्याओ के देखते हुए सरकार ने बहुत अच्छे नियम बनाकर गौ रक्षा योजना निकाली थी नरवा, गरवा,घुरवा बारी के अंतर्गत जगह जगह गौशाला बनाने की योजनाएं निकाली गई व सड़क पर बैठे गौ वंश को देखकर रोका छेका अभियान जारी हुआ जिसका हम स्वागत करते है परंतु जब से गोशालाओं में गौ वंश गए है तबसे अभी तक देखा गया है कि प्रत्येक गांव के गोशालाओं में गौ वंश भूख से तड़पते है ओर व्यवस्था पूरी नही होने के कारण गौ वंश की मृत्यु हो जाती है तो वही जगह जगह तस्करी भी हो रही है सरकार को गौ सेवको द्वारा कई बार ट्रक पकड़ कर गौ वंश तस्करी होने का सबूत भी दिया गया है परंतु अब तक कोई जवाब नही छत्तीसगढ़ में लगातार गौ वंश तस्करी हो रही है जीसके साथ अब गांव गांव में बने गौशालाओ में गौ वंश की मृत्यु हो रही जिसका जवाब गांव के सरपंच से पूछने पर गौ वंश छोड़ने की धमकी व खाने को चारा नही रखने को व्यवस्था नही सुनने को मिलता है क्या गौ माताओ की रक्षा के लिए क्या सरकार कोई ठोस कदम नही उठा सकती आखिर अचानक एक साथ कैसे गौ वंश की मृत्यु हो जाती है क्या खाने को चारा नही या गौ वंश बचाना नही चाहती सरकार इस मीडिया के माध्य्म से मैं सरकार से अपील करता हु की थोड़ी से ध्यान गौमाताओ पर भी दे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651