छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज और तीन सितंबर को मांस बिक्री की दुकानें रहेगी बंद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई की सीमा के अंतर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें 1 और 3 सितंबर को बंद रहेंगी। 1 सितंबर मंगलवार को अनंत चतुदर्शी एवं 3 सितंबर गुरूवार को पर्युषण पर्व में सवंत्सरी व उत्तम क्षमा पर मांस बिक्री बंद रखी जाएगी।