दरभंगा:दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य आदित्य कुमार चौधरी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
दरभंगा:दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य आदित्य कुमार चौधरी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
दरभंगा: वृज किशोर यादव (पंचायत पकड़ी, अलीनगर दरभंगा खाद्य डीलर) 29/08/2020 का sumsung A30 phone जिसकी कीमत 25000/- है दोनार चौक के आस पास गीर गई इसी क्रम में दिल्ली क्राइम प्रेस व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के विश्वसनीय सदस्य आदित्य कुमार चौधरी रास्ते मैं मोबाइल प्राप्त हुआ उसके बाद फोन आने पर वृज कुमार यादव को फोन पर बात कर आमुख स्थान पर अगले दिन आने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा कि आप निश्चिंत रहिए आपका फोन से भी ज्यादा बेश कीमती आपके मोबाइल में जो डाक्यूमेंट्स है वह है क्योंकि इस बात को हम समझते हैं क्यों कि पिछले ही कुछ दिनों पहले 13 अगस्त को आदित्य चौधरी के लक्ष्मी सागर स्थित आवास से रात्रि के12:00 बजे के करीब कुछ असामाजिक तत्वों ने इनके घर से इनका मोबाइल, लैपटॉप आदि की चोरी कर लिए हालांकि इन्होंने इस चीज के लिए सदर थाना दरभंगा में सनहा भी दर्ज करा रखा है पुलिस प्रशासन फिलहाल इस चीज की जांच कर रही है।वही वृज कुमार यादव का कहना है कि लोग आपसी सहमति और विश्वास के साथ एक दूसरे का सहयोग करें तो समाज से भ्रष्टाचार को भी मुक्त किया जा सकता है तथा लोगों में एक पारस्परिक संबंध में मिठास ही आएगी।तथा दिल्ली क्राइम प्रेस भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा को धन्यवाद दिया क्योंकि इस तरह का संगठन का उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार को खत्म करना और आदित्य अपने शिक्षा खरे उतर रहे हैं ।