छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला के द्वारा महाविद्यालय की समस्याओं के लेकर बार बार आंदोलन और सौपा गया ज्ञापन


संवाददाता जीवन यादव

कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला के द्वारा महाविद्यालय की समस्याओं के लेकर बार बार आंदोलन ज्ञापन सौंपा गया महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की सुरक्षा,,कॉलेज मैदान में डस्त डलवाने के लिये,महाविद्यालय की दीवार को जर्जर को सुधरवाने के लिये, pg स्नाकोत्तर के लिये abvp के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था जिसमे प्राचार्य ने लिखित में आसवासन दिया है कि 1 सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जनभागीदारी समिति में से तार फेंसिंग के लिये 1,50,000 रुपये तय किया गया है जिसमे वर्तमान समय में जनभागीदारी अध्यक्ष नही होने के कारण कलेक्टर जो हमारा उपाध्यक्ष है वह कार्यकार्णी अध्यक्ष कलेक्टर महोदय जी है पर बार बार उनके ऑफिस में जाने के बाद भी लेटर का जानकारी वह आदेश नही दिया जा रहा है जो निदनीय है यदि कलेक्ट्रेट ऑफिस से 6 महीने में एक छोटा सा आदेश नही आना अति विडम्बना है निमित जिसमे नगर मंत्री नितिन वर्मा, राजेश तिवारी ABVP छात्र नेता, महाविद्यालय प्रमुख विनायक वर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, कुलदीप चंद्रवंशी, छत्रपाल, रिखी,सुभाष, ओमकार, किसन,कोमल, गजाधर, भुनेश्वर, हेमू, हेमलता, विश्वनाथ, युवराज, युवराज विश्वकर्मा, मनीष,जयपाल,पेखन,चमन, राकुशल,राजू,मदन,विकास, आनंद,समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button