कवर्धा ।बिग ब्रेकिंग -तालाब में डूबने से 45 वर्षीय युवक की मौत,तालाब में शव देख गांव में मचा हड़कंप।

संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा ।बिग ब्रेकिंग -तालाब में डूबने से 45 वर्षीय युवक की मौत,तालाब में शव देख गांव में मचा हड़कंप।
कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश) । 30.08.20। मामला बोड़ला ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मानिकपुर में एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई।शव को देख गांव में मचा हडकम मच गया । जानकारी पर ग्रामीणों के अनुसार युवक का नाम कुमार यादव जिसका उम्र लगभग 45 वर्ष बताएं जा रहे है । परिवार वालों से बात करने पर बताया रहा युवक कल रात से ही घर से गायब से था।तालाब में युवक के शव की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम मच गया । किसी ने युवक के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी । कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर पोंडी चौकी की फोर्स पहुंची ।युवक लंबे समय तक तालाब में रहने की वजह से बदबू के रहा था। शव को तालाब से निकलवाकर शव का पंचनामा कर फिलहाल गांव में रखा गया है,सुबह होते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।