खास खबरछत्तीसगढ़

Kondagaon- यूरिया अधिक दाम पर बेचने पर दुकानदार के विरुद्ध हुई छापेमार कार्यवाही

कोण्डागांव। दिनांक 30 अगस्त को ग्राम रांधना में साईं नाथ कृषि केन्द्र द्वारा एक बोरी यूरिया को 400 रुपये में बेचते हुये पकड़ा गया जबकि शासकीय मूल्य नियंत्रण के तहत एक बोरी यूरिया 266 रुपये की दर से बेचा जाना है। विगत दिनों यूरिया की कालाबाज़ारी एवं उसके अधिक दामों पर बेचे जाने के की शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इसके विरुद्ध अभियान चला कर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसके तहत आज एसडीएम कोण्डागाँव पवन कुमार प्रेमी के निर्देशन में तहसीलदार माकड़ी विजय मिश्रा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में टीम द्वारा पहले पटवारी योगेन्द्र कुमार नाग को क्रेता बनाकर यूरिया खाद खरीदने हेतु भेजा गया। उनके दुकान पहुंच यूरिया की मांग करने पर साईं नाथ कृषि केंद्र रांधना के संचालक द्वारा 400 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से 01 बोरी खाद उन्हें प्रदान की गई। जिसका उनके द्वारा भूगतान किया गया। जिसकी रसीद भी दुकानदार द्वारा क्रेता श्री नाग को प्रदाय की गई। इसके पश्चात टीम द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत दुकान के संचालक भारती सिन्हा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में मुख्यालय पटवारी झनक लाल समरथ भी शामिल रहे।

Read more

http://sabkasandesh.com/archives/74003

http://sabkasandesh.com/archives/73947

 

http://sabkasandesh.com/archives/73978

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button