जेईई एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-ले जाने हेतु निःशुल्क वाहन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त!

कांकेर खबर
जेईई एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-ले जाने हेतु निःशुल्क वाहन की सुविधा
जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त!
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कांकेर के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आईआईटी, जेईई एवं नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर जेईई मेन्स की परीक्षा 01 सितम्बर से 06 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अलावा भिलाई तथा बिलासपुर शहर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेष में बस की सेवाऐं बंद है, जिसे ध्यान में रखते हुए कांकेर जिले के विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बस की निःषुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, इसके लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे को नोडल अधिकारी तथा परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तथा उनके पास परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं है, ऐसे परीक्षार्थी जिला शिक्षा अधिकारी के मोबाईल नंबर 94791-14364 तथा जिला परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू को मोबाईल नंबर 97558-82748 के अलावा सहायक जिला परियोजना अधिकारी आर.पी. मिरे के मोबाईल नंबर 94076-13699, एमआईएस अजय महापात्रे के मोबाईल नंबर 94252-59202, अंतागढ़ विकासखण्ड के नोडल अधिकारी श्री देवांगन के मोबाईल नंबर 94242-97927, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के नोडल अधिकारी संजय ठाकुर के मोबाईल नंबर 94077-36033, चारामा विकासखण्ड के नोडल अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे के मोबाईल नंबर 93017-72701, दुर्गूकोंदल के नोडल अधिकारी केशव साहू के मोबाईल नंबर 94242-76005, कांकेर विकासखण्ड के नोडल अधिकारी भुवन जैन के मोबाईल नंबर 94255-92770, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के नोडल अधिकारी अर्जुन सर्फे के मोबाईल नंबर 94242-18128, नरहरपुर विकासखण्ड के नोडल अधिकारी क्षमा सोनल के मोबाईल नंबर 70008-69414 और जिला कार्यालय कांकेर के वाट्सएप नंबर 6261820886 एवं 9406146276 पर सोमवार 31 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। वाहन की निःशुल्क सुविधा के इच्छुक परीक्षार्थियों को 31 अगस्त सोमवार के शाम तक उपरोक्त हेल्पलाईन नंबर पर अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केन्द्र का नाम एवं शहर, अपना मोबाईल नंबर, परीक्षा की तिथि एवं समय इत्यादि आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगा। महिला परीक्षार्थी के साथ एक अभिभावक को भी निःशुल्क यात्रा की अनुमति होगी, यह व्यवस्था आने-जाने दोनों के लिए होगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की छायाप्रति भी लाना होगा।