Uncategorized

आज शाम से जादूगर गोगिया सरकार का मैजिक शो का शुभारंभ

भिलाई। देश के जाने माने जादूगर गोगिया सरकार का मैजिक शो आज शाम से मौर्या टॉकीज में शुरू होने जा रहा है। इस मैजिक शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त एस के सुंदरानी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति व समाजसेवी विजय गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बीएसपी एन्सीलरी उद्योग समिति के अध्यक्ष अरविन्दर खुराना, ट्रांस्पोटर व समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू, सुदर्शन बहल व दीपक रंजन दास उपस्थित रहेंगे। जादूगर गोगिया सरकार ने बताया कि आज 12 दिसंबर से शाम साढे 6 बजे से हमारे जादू का शो प्रारंभ हो रहा है। प्रतिदिन दो शो 3 से शाम 6 बजे एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा शनिवार व रविवार को दोपहर 12 से 3, 3 से शाम 6 एवं शाम 6 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button