छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुथर के पास बना एक पुल से जुड़ा रोड भारी बारिश में बह गया।

जांजगीर चांपा/
स्लग – पुल से जुड़ा रोड बहा।

सबका सँदेश
कान्हा तिवारी
जिला ब्यरो चीफ —
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुथर के पास बना एक पुल से जुड़ा रोड भारी बारिश में बह गया। साल भर पहले पुल से जुड़े हुए रोड का निर्माण हुआ था। पूल की न तो हाईट थी न तो लम्बी थी , रोड के बहने से जिला मुख्यालय से पामगढ़ क्षेत्र का सीधा संपर्क टुट गया है। वही क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के तबाही से जन जीवन अस्त वस्त हो गया हैं। अब लोगो को जिला मुख्यालय आने के लिए ज्यादा दूरी तय करना पड़ रहा है। वही जिला प्रशासन आने जाने के लिए रोड का रूट को बदल कर दुसरे ओर से आवागमन के लिए रास्ता बनाया गया है। साल भर पहले हुए निर्माण इस पुल से जुड़े रोड के बह जाने से पुल निर्माण ठेकेदार पर भी सवाल खड़े हो रहे है आखिर साल पहले निर्माण हुए पुल कैसे बह गया।

Related Articles

Back to top button