भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने क्वारेंटाइन सेंटरों के नाम पर हो रहे जमकर भ्रष्टाचार की समाचार पत्रों मे छपे खबरों के हवाले
कांकेरः भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने क्वारेंटाइन सेंटरों के नाम पर हो रहे जमकर भ्रष्टाचार की समाचार पत्रों मे छपे खबरों के हवाले से राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलेते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से अधिकारी बेलगाम होकर भ्रष्टाचार कर रहे है । उन्होने कहा कि अधिकारियों के मनमाने भ्रष्टाचार को देखते हुए लगता है इन्हें जिले के सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है तभी वे भ्रष्टाचार की सीमा लांघ रहे है। श्री लाटिया ने समाचार पत्रों मे छपे खबरों पर बोलेते हुए कहा कि 580 रू किलो टमाटर सुन कर ऐसा लग रहा है कि ये विशेष प्रकार के टमाटर होंगे जिन्हें विदेश से आयात किया गया होगा । आपदा को भ्रष्टाचार में बदलने हेतु यहां के क्वारेंटाइन प्रभारी अधिकारी चार कदम आगे आ गये है व इन सेंटरों के नाम पर मनमानी कर रहे है । श्री लाटिया ने कहा कि जिले के अधिकांश क्वारेंटाइन सेंटरो की बदहाली किसी से छुपी नही है । कहीं चाय, नाश्ता और खाना तक नसीब नही है तो कहीं पीने का पानी परंतु इन क्वारेंटाइन सेंटरो में चाय नाश्ता, फल, खाने, बोतल बंद पानी का बिल लगाकर लाखों रूपये का बंदरबांट अधिकारियों ने कर लिया । प्रति व्यक्ति क्वारेटाइन सेंटरों का बिल जिले में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है जबकि वास्तविकता में खर्च सबसे कम । क्वारेंटाइन सेंटरों में खर्च के नाम पर लाखों का फर्जी बिल लगाकर इन सेंटरों के लिए आये राशि का दुरुपयोग अधिकारी कर रहे है । कोविड अस्पताल कांकेर में कीड़े लगे हुए भोजन मरीजो को दिया जा रहा जिसका वीडियो भी सामने आया था परंतु दोषी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही सरकार ने नही की । श्री लाटिया ने कहा कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार को देखते हुए ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार अधिकारियों को भ्र्ष्ट आचरण करने की खुली छुट दे रखी है । उन्होने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को सजा देने के बजाय प्रदेश की कांगे्रस सरकार उन्हें उपकृत कर बड़े जिले की कमान देती है । लोक निर्माण विभाग में भी लाखो के कार्य बिना टेंडर निकाले ही अपने चहेते ठेकेदारों को अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है जिसका विरोध भाजपा करती है । श्री लाटिया ने क्वारेंटाइन सेंटरों व अन्य विभागों मे हो रही गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच मुख्यमंत्री से करते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है अन्यथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जिले में प्रदेश सरकार की अव्यवस्था व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी ।