कोरोना से स्वस्थ्य होकर महापौर बाकलीवाल पहुंचे आज निगम
एमआईसी मेंबरो और निगम अधिकारियों ने किया उनका स्वागत
दुर्ग ! कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद आज महापौर धीरज बाकलीवाल निगम मुख्यालय पहुॅचें। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, सहित एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, तथा निगम अधिकारियों ने फूलहार से स्वागत कर उन्हें बधाई देकर सम्मान किये ।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया आज अपने घर से निकलने के बाद सबसे पहले मैं गणेश भगवान के दर्शन करके सेक्टर 9 हनुमान जी के आर्शीवाद लेकर मैं नगर निगम में प्रवेश किया। उन्होनें महापौर परिषद के अब्दुल गनी कोरोना पॉजिटीव हो गये हैं जिनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की । उन्होनें बताया 11 अगस्त को कोरोना पॉजिटीव होने के बाद से मैं होम क्वारेंटाईन में आइसोलेट होकर डाक्टरों की सलाह से घर पर ही स्वास्थ्य लाभ लिया। आज मैं ईश्वर की कृपा से स्वस्थ होकर निगम पहुॅचा हूॅ। उन्होनें कहा ईश्वर को धन्यवाद करता हूॅ, साथ ही उन सभी का आभार व्यक्त करता हूॅ जिन्होनें कोरोना संकट के समय मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएॅ देकर मेरा और मेरे परिवारजनों को ढांढस बधाया। मैं, सभी गुरु महाराज एवं शुभचिंतकों ने मुझे फोन पर मेरे स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामनाएॅ किये। मैं सभी का हृदय से आभारी हूॅ। उन्होनें शहर वासियों को संदेश प्रसारित कर कहा कि दुर्ग में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है अत: सावधानी और सुरक्षा ही संक्रमण का बचाव है। अत: सिल्ट पहनें, सेनेटाईजर व मास्क का उपयोग करें। जब हम सुरक्षित रहेगें तभी हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा ।
इस दौरान उन्होनें आयुक्त श्री बर्मन, एमआईसी प्रभारियों, और निगम अधिकारियों से निगम विभागों के कामकाज व हाल जाना। उन्होनें लगातार हो रही बारिश के दौरान शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था की जानकारी ली। आयुक्त श्री बर्मन ने उन्हें बताया कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं है। शंकर नगर वार्ड 10 और उरला बीड़ी कालोनी के घरों में पानी भरने की सूचना है जहॉ राहत कार्य के तहत् प्रभावितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराया गया है । इसके अलावा शिवनादी इंटेकवेल के दोनों पम्प हाउस के मोटर पंप में पानी का जल स्तर बढऩे के कारण जलकुंभी व कचरा आकर फंस रहा है जिसे कल रात से ही निकाला जा रहा है। इसके चलते अभी शहर में जलप्रदाय की समस्या नहीं हैं। अल्टरनेट पानी की सप्लाई की जा रही है। महापौर ने कोरोना पॉजिटीव होने वाले निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना किये। महापौर का स्वागत करने के दौरान एमआईसी प्रभारी सतीश देवांगन, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, विश्वनाथ मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सचिव शरद रत्नाकर, सहा0कार्यालय अधीक्षक राजकमल बोरकर, मनोहर साहू, शिव शर्मा, अनिल मनहरे, भूपेन्द्र गोईर आदि उपस्थित थे।