Uncategorized

सीएम पद के दावेदार ताम्रध्वज साहू आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना

भिलाई। प्रदेश के कांग्रेस के इकलौते सांसद व दुर्ग ग्रामीण के नवनिर्वाचित विधायक तथा प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के दावेदार ताम्रध्वज साहू आलाकमान के बुलावे पर फिर दिल्ली रवाना हो गये। उनके दिल्ली जाने से यह फिर चर्चा गर्म हो गया है कि आलाकमान कहीं उनको मुख्यमंत्री तो नही बना रहा है क्योंकि सांसद श्री साहू विधानसभा चुनाव नही लडऩा चाहते थे लेकिन कांग्रेस के आलाकमान के निर्देश पर वे चुनाव लडने तैयार हुए और दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जिस प्रकार प्रतिमा चन्द्राकर को टिकिट दिये जाने के बाद उनकी जगह ताम्रध्वज साहू को टिकिट देने के दौरान ही यह माना जा रहा था कि आलाकमान पहले से ही सीएम के तौर पर उनको मैदान में उतार रही है। इसके अलावा जब वे छत्तीसगढ के कांग्रेस के एक मात्र सांसद बने तो उसके बाद से कांग्रेस के आलाकमान सोनिया गांधी व राहुल गांधी से उनकी नजदीकिया बढते गई। इसके अलावा दिल्ली से सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलाकमान ने ताम्रध्वज साहू के सरल,सहज व सौम्य स्वभाव को देखते हुए श्री साहू को कह दिया था कि आप को विधानसभा चुनाव लडना है और जीतने पर आपको छत्तीसगढ का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा आलाकमान द्वारा ताम्रध्वज साहू को दिल्ली बुलाने का यह भी कारण हो सकता है कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत आने के बाद सरकार बनारा है, इसके लिए यहां मुख्यमंत्री पद के भूपेश बघेल, टी एस सिंह देव, चरणदास महंत में से किसको मुख्यमंत्री बनाया जाये आ अन्य किसी को इसके अलावा और कुछ मामले को लेकर चर्चा के लिए बुलाया हो।

Related Articles

Back to top button