छत्तीसगढ़

मिस्ड कॉल गुरुजी नवाचार के माध्यम से पढ़ाई शुरू

मिस्ड कॉल गुरुजी नवाचार के माध्यम से पढ़ाई शुरू

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
लोरमी-कापादह संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला सांवतपुर में कोरोना काल के दौरान बच्चों को पढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है , सबसे पहले आनलाईन क्लास के माध्यम से प्रयास किया गया जिसमें गांवों में नेटवर्क की समस्या के चलते अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहा था, फिर पढ़ाई तुंहर पारा के माध्यम से भी गांव के गली मोहल्ले में शिक्षा सारथी के सहयोग से पढ़ाई प्रारंभ हुआ ,अब शिक्षक विनोद तिवारी ने मिस्ड कॉल गुरुजी नवाचार से बच्चों को अध्यापन कराने का प्रयास कर रहे हैं , उन्होंने बताया कि वे सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक उनके नंबर पर मिस्डकाल करके अपना पढ़ाई लिखाई कर सकते हैं , जिसमें अन्य क्षेत्र के बच्चे भी लाभ उठा रहे हैं , ज्ञात हो कि शिक्षक तिवारी बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए कई ऐसे काम करते हैं चाहे पत्रिका लेखन ‌, दीवाल लेखन , मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता , वृक्षारोपण आदि कामों को सामुदायिक सहभागिता से पूरा कराने का प्रयास करते हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी ‌मिलती है,

Related Articles

Back to top button