छत्तीसगढ़

कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु पश्चात् पार्थिव शरीर का उचित प्रबंधन हेतु दल गठित!

 

कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु पश्चात्
पार्थिव शरीर का उचित प्रबंधन हेतु दल गठित!

देश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मृत्यु पश्चात भी संक्रमण का खतरा बना रहता है, जिसे देखते हुए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने पार्थिव शरीर के उचित प्रबंधन एवं निराकरण के लिए दल गठित किये हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांकेर सुश्री कल्पना धु्रव को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 85329-96300 है। नायब तहसीलदार कांकेर गैंदलाल साहू को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नंबर 76978-07982 एवं 91319-32593 है।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय कांकेर से डॉ. लोकेश देव (सहायक) एवं मिथलेश साहू तथा अन्य तीन सदस्य को मृत्यु पश्चात् पार्थिव शरीर के प्रबंधन एवं आवश्यकतानुसार पीपीई किट उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देशानुसार पालन करवाने के लिए दायित्व सौंपा गया है, उनका मोबाईल नंबर 94252-46118 एवं 73546-78794 है। मुख्य नगरपालिका परिषद कांकेर से कमलेश साहू एवं अन्य 6 सफाई कर्मचारी को पार्थिव शरीर के दाह संस्कार एवं आवश्यक प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है, उनका मोबाईल नंबर 97705-65135 है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय कांकेर के उप अभियंता संतोष कुमार नाग एवं जी.के. तारम को आवश्यकतानुसार मजदूर एवं मशीनरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका मोबाईल नंबर 94060-92636 एवं 62641-49289 है और वनमण्डलाधिकारी कांकेर लट्टीपारा डिपो प्रभारी दिनेश कुमार रवानी और अलबेलापारा डिपो प्रभारी पवन कुमार जैन को पार्थिव शरीर के दाह संस्कार के लिए आवश्यकतानुसार लकड़ी उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है, उनका मोबाईल नंबर 94241-86041 एवं 96916-20828 है।

Related Articles

Back to top button