छत्तीसगढ़

पी.जी.कालेज कांकेर के यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स कोरोना महामारी के दौरान कर रहे शिक्षादान!

 

पी.जी.कालेज कांकेर के यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स कोरोना महामारी के दौरान कर रहे शिक्षादान!

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की यूथ रेडक्रॉस इकाई के वालिंटियर्स द्वारा अपने अपने गाँव में सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करते हुए छोटे बच्चों को शिक्षादान कर रहे है | कोरोना महामारी की रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन की अवधि में अधिकांश विद्यालय ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे है इसके बावजूद भी दूर दराज के गाँव में जहाँ नेटवर्क की समस्या सहित अन्य समस्याओं के वजह से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है | महाविद्यालय के रेडक्रॉस वालिंटियर्स ऐसे समय में उन वंचित बच्चों को शिक्षामित्र के रूप में शिक्षादान कर अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है | महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज कुमार राव ने बताया कि कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित वालिंटियर तिलेश्वर साहू ने ग्राम रानीडोंगरी में कक्षा 4 वीं से रोशन नेताम, पुष्पेन्द्र नेताम, कक्षा 5वी से वंदना साहू, कक्षा 8वी से प्रिंस कुमार व अमन मरकाम जबकि ग्राम भानपुरी में वालिंटियर गोविन्द सिन्हा ने साहिल, मोनेश, देव, विनोद, आलोक और देविका को लॉकडाउन के दौरान सतत रूप से निः शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं | ज्ञात हो कि महाविद्यालय के 24 यूथ रेडक्रॉस वालिंटियर्स को कोरोना महामारी की रोकथाम संबंधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु कोरोना वारियर्स के रूप में 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया!

Related Articles

Back to top button