छत्तीसगढ़

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कार्यकताओ ने नारा गौठान में मनाया मुख्य्मंत्री का जन्मदिन!

 

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कार्यकताओ ने नारा गौठान में मनाया मुख्य्मंत्री का जन्मदिन!

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई नकार्यकताओ ने मोर गौठान मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत मुख्य्मंत्री जन्मदिन नारा गौठान में मनाया ।गौधन न्याय योजना ,राजीव गांधी किसन न्याय योजना के संबद्ध में ग्रमीणों को विस्तार से जानकारी भी दी ।एनएसयूआई के कार्यकताओ के द्वारा मोर गौठान मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत नारा गौठान में कांकेर ब्लॉक के समस्त गौठानो के अध्यक्ष वा नारा गौठान के समिति ,ग्वालों का सम्मान कर वा साथ गौधन न्याय योजना ,राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं योजना की जमकर सहारना की यही गांव के बच्चो ,माताओं के द्वारा केक काटकर किसान पुत्र मुख्य्मंत्री श्री भूपेश् बघेल का का जन्मदिन मनाया ,इस दौरान चमन साहू ने कहा कि छतीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के हित में जो लगातार कार्य किये जा रहे है इससे किसान भाइयों के चेहरे पर खुशी देखते बनती बनती है किसानों के हित में जिस प्रकार से छतीसगढ़ सरकार काम कर रही है इसे देखते हुये हम लोग ने प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा निर्देशानुसार गौठान पर मुख्य्मंत्री जी का जन्मदिन मनाया इस में विशेष रूप से श्री रोमनाथ जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर ,श्री तारेंद्र भंडारी अध्यध ब्लॉक कांग्रेस कॉमेटी ,कांकेर चमन साहू प्रदेश महासचिव एनएसयूआई ,श्रीमती दुरपत मांडवी सरपंच , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नारा गौठान के अध्यछ सुरेश नाग घनशयाम जैन ,ईश्वर कमेटी , प्रीतम यादव , कांकेर ब्लॉक विभन्न गावो के गौठानो के अध्यछ, जिसमे प्रमुख रूप से श्रीनरोत्तम पटेल , महेंद्र यादव , श्री उमेश साहू ,जागेश नाग,शांति लाल दर्रो
एवं कांकेर एनएसयूआई के कार्यकता जिसमें प्रमुख रूप से योगेश् राजपूत विधानसभा अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि ,महंत नरेटी ब्लॉक अध्यक्ष नरहरपुर एनएसयूआई वा सरपंच सारंडा आयुषी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,प्रिया टांडिया जिलामहासचिव, अमित साहू ,अमन गायकवार्ड गजेंद्र साहू ,तारास सिन्हा ,हेमन्त नरेटी, दीनबंधु जैन सोम सिन्हा खेद नेताम सतीश नेताम भवानी मांडवी दुलेश्वार जैन ,कम्मान जैन ,शिवशंकर सिन्हा ,हरीशंकर निषाद ,बिसाऊ सिन्हा ,गांव के ग्रामीण महिलाये बुजुर्ग ,नवजवान,बच्चे आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button