कब्जा हटाने के लिए 3 दिन दिया समय स्टेशन से अंबेडकर चौक तक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_2020-07-21-18-53-13-72-6.jpg)
कब्जा हटाने के लिए 3 दिन दिया समय स्टेशन से अंबेडकर चौक तक
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
अकलतरा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्टेशन से शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक तक सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को कब्जा छोड़ने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। नगर पालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारी ना पीकर जानकारी देंगे कब्जे नहीं हटने पर कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में तहसील दार अकाश गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान व्यवसायियों से कहा था कि अस्थाई रूप से किए गए बेजा कब्जा को खुद ही हटा ले पर ऐसा नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अब 3 दिन का व्यवसायियों द्वारा अस्थाई कब्जा नहीं हटाने पर नगर पालिका परिषद राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से बेजा कब्जा l हट एगी शास्त्री चौक को मैं ठेला लगाने पर फल सब्जी जब तक करने के साथ साथ जुर्माना वसूला जाएगा सीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन तक दोनों और नाली के साथ फुटपाथ बनाया गया था उस पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है पालिकाध्यक्ष शांति भारते ने कहा शास्त्री चौक से स्टेशन तक जाम लगने से नगर वासियों को परेशान होना पड़ रहा है।