छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सर्विस लेन के विलुप्त हो जाने से संकरी सड़क पर बढ़ा टै्रफिक दबाव

सड़क किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग दे रहा दुर्घटना को न्योता

भिलाई। फोरलेन सड़क पर हो रहे फ्लाई ओव्हर निर्माण स्थल के दायरे में वाहन चालकों की आवाजाही खतरों से खेलकर हो रही है। सर्विसलेन विलुप्त हो जाने से आवाजाही वाली सड़क सिमटकर संकरी हो गई है। इस स्थिति में यातायात पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा है। ऐसे में सड़क किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

रायपुर-भिलाई फोरलेन सड़क पर कुम्हारी से लेकर सुपेला चौक के बीच चार स्थानों पर फ्लाई ओव्हर निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए मेन कैरिज-वे को डेढ़ साल पहले ही कब्जे में लेकर सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाकर यातायात को बहाल रखा गया है। इस व्यवस्था को बनाने से सड़क सिमटकर संकरी हो गई है। ऐसे में आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आने जाने वालों के द्वारा सड़क के किनारे अपने वाहनों की पार्किंग करने से सड़क से गुजरने वालों के साथ दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है।

दरअसल जहां-जहां पर फ्लाई ओव्हर निर्माण हो रहा है उसके दायरे में काफी संख्या में दुकान व शो रूम आदि संचालित है। ऐसे व्यसायिक प्रतिष्ठान अभी कोरोनाकाल में पूर्वान्ह 11 से शाम 7 बजे तक खुल रहे हैं। लिहाजा इन दुकानों में आने वाले अपने दुपहिया व चारपहिया वाहन को सड़क से लगाकर खड़े करते हैं। ऐसा दुकानों के खुलने व बंद होने के समयावधि के दौरान दिन भर चलता रहता है। इसी समय में मार्केट खुले होने से फोरलेन सड़क पर भी यातायात का दबाव काफी अधिक बना हुआ रहता है। सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग के चलते स्थानीय दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को लंबी दूरी की भारी वाहनों की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि पूर्व में यातायात पुलिस द्वारा सर्विस रोड पर खड़ी वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया जाता था। लेकिन जब से फोरलेन के प्रमुख चौराहों पर फ्लाई ओव्हर निर्माण शुरू हुआ है तभी से ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होने से फिर एक बार सड़क किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने की प्रवृत्ति में इजाफा होने लगा है। ऐसी स्थिति के चलते दिनभर में कई बार सड़क पर जाम लग रहा है।

गौरतलब रहे कि कुम्हारी के स्टेशन चौक सहित भिलाई में ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, पावर हाउस चौक व चंद्रा-मौर्या चौक से लेकर सुपेला के घड़ी चौक को जोड़ते हुए चार फ्लाई ओव्हर का निमाण हो रहा है। जितने भी चौक चौराहों पर फ्लाई ओव्हर निर्माण हो रहा है वे सभी जगह व्यस्ततम क्षेत्र होने से स्थानीय यातायात हर वक्त बना रहता है। ऐसे लोगों को लंबी दूरी की भारी वाहनों से दुर्घटना का शिकार होने का जो भय बना हुआ है उसके लिए काफी हद तक सड़क किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की प्रवृत्ति जिम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button