छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय की स्थापना हो दुर्ग जिले में
भिलाई। कांग्रेस दुर्ग के प्रवक्ता मनीष जग्यासी ,व जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री दिनेश पाठक ने छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल का संभागीय कार्यालय राजनांदगांव की जगह दुर्ग में खोलने की मांग दुर्ग कलेक्टर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंप कर की है । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि जब दुर्ग को संभाग का दर्जा तो राजनांगांव गाव में यह कार्यलय होने से लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का तो सामना करना ही पड़ता है साथ ही लोगो को टोल नाका पार कर भारी भरकम शुल्क भी जमा करना पड़ता है। दुर्ग संभाग के बीचों बीच स्थित है और आने जाने के साधन उपलब्ध है । यहां कार्यालय होने से दुर्ग संभाग के लोगो को राहत होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मनीष जग्यासी,दिनेश पाठक,दीपक भाटिया,रॉबिन पाठक उपस्थित थे ।