छत्तीसगढ़

108 एंबुलेंस सुविधा नही मिलने की वजह से समय पर नही पहुंच पाया बालक रमेश सोरी अस्पताल ईलाज के दौरान मौत

*108 एंबुलेंस सुविधा नही मिलने की वजह से समय पर नही पहुंच पाया बालक रमेश सोरी अस्पताल ईलाज के दौरान मौत*

किरंदुल- ग्राम पंचायत तोयलंका पटेल पारा निवासी रात 12:00 से 1:00 बजे के दरमियान
करेत सांप के काटने से बालक काफी गंभीर हो गया था उनके परिजनों ने लगातार हॉस्पिटल लाने के लिए
108 एंबुलेंस सुविधा में फोन करने की कोशिश की पर 108 एंबुलेंस में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिला जब तक निजी गाड़ी व्यवस्था करते सुबह हो चुका था।
निजी वाहन से दंतेवाड़ा हॉस्पिटल लेकर जाते तक बहुत विलम्ब हो चुकी थी शासन की लचर व्यवस्था एवम दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान बालक रमेश सोरी पिता बुधराम सोरी की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई।

बालक रमेश कक्षा तीसरी का छात्र था तथा कक्षा में होनहार बच्चों में से एक था।
4 भाई बहनों में सबसे बालक रामेश छोटा था।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी ने कहा समय रहते 108 एंबुलेंस की सुविधा मिलता तो शायद आज हमारे देश का भविष्य बालक रमेश हमारे बीच होता।
साथ ही बताया कल ही जनप्रतिनिधियों की टीम ने कलेक्टर सोनी जी से मुलाकात कर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त करने के विषय में आवेदन दिया गया है
आवेदन देकर 24 घंटा भी नहीं बीते और फिर से एक घटना घट गई

कांग्रेस की सरकार के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि डॉक्टरों को मारने पीटने में अपना समय लगा रहे हैं।

स्वास्थ्य एंबुलेंस की व्यवस्था ठीक करने में बिल्कुल भी ध्यान नहीं है
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जी को स्वयं दंतेवाड़ा स्वास्थ्य व्यवस्था को संज्ञान में लेकर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए
अगर यह व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारा नहीं गया तो हम अपने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सड़क में उतरने के लिए बाध्य होंगे
और सड़कों की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Related Articles

Back to top button