छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवाखाई पर्व

भिलाई। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज द्वारा उड़ीसा प्रांत का पवित्र त्यौहार नवाखाई पर्व आज ऋषि पंचमी के दिन पारंपरिक  हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीतियों से मनाया गयास नगर के  प्रत्येक उडिय़ा बस्तियों में  नया अन्न धान की पूजा अर्चना कर आराध्य कुलदेवी देवताओं को चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण किया गया।

अखिल भारतीय उडिय़ा समाज द्वारा विभिन्न नगरों में आयोजित विशेष कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने समस्त उडिय़ा भाइयों को नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उड़ीसा से आए नया अन्न को भगवान श्री जगन्नाथ जी एवं आराध्य कुलदेवी को भोग लगा कर लोगों को वितरित किया। महानंद ने कहा है कि नवाखाई का त्यौहार प्रत्येक प्रांत के रहवासियों को मिलन एवं भाईचारा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि नवाखाई त्यौहार का पौराणिक गाथा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के प्रयासों से नवाखाई त्यौहार  पर पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ने ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था चुकी अब नया राज्य बन गया है इसलिए समाज का प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ में नवाखाई के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो। इसके पूर्व ज्योति पंचांग के मुताबिक शुभ मुहूर्त भादो मास शुक्ल पक्ष दिन रविवार पंचमी को प्रात: 9रू20 बजे से ऋषि पंचमी स्वाति नक्षत्र तुला चंद्रयोग में नया अन्न का भोग भगवान जगन्नाथ व कुलदेवी देवताओं को लगाया गया। समाज द्वारा न्यू जगन्नाथ नगर, शिवाजी नगर, डबरा पारा, बापूनगर छावनी, न्यू कुर्सीपार, दुर्गा मंदिर, मिनी माता नगर, जामुल, रिक्शा कालोनी, कृष्णा नगर, कोहका, संजय नगर, इस्लाम नगर, शंकर नगर, रावण भाटा, कोसा नाला, मॉडल टाउन, नेहरु नगर, रायपुर नाका, गंजपारा, शंकर नगर दुर्ग उत्कल नगर दुर्ग, आहिवारा, चरोदा, रिसाली, जोराराई, भिलाई 3, चरोदा, देवबलोदा, कुम्हारी, पाटन, भिलाई टाउनशिप आदि क्षेत्र में अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के सदस्यों द्वारा नवाखाई पर्व शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button