छत्तीसगढ़
अजीत जोगी जी का आज दूसरा दिन उपवास

*अजीत जोगी जी का आज दूसरा दिन उपवास* रोजगार और नियमितीकरण नियुक्ति भर्ती और भत्ता हेतु आज अमित जोगी का दूसरा दिन उपवास अमित जोगी जी का कहना है कि जो वादा किया था वह निभाना पड़ेगा नियमितीकरण भर्ती करना पड़ेगा साथ में ये भी कहना कि अगर सरकार उसकी बात मान लेती है तो साथ में मिलकर केक खाएंगे ।
उपस्थित बेरोजगार युवक और युवतियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती तब तक उपवास जारी रहेगा
ज्योतिष कुमार सबका संदेश डॉट कॉम