बिलासपुर के आर्यन कोरी ने मारी बाजी चित्रकला प्रतियोगिता में
हैडर:
बिलासपुर के आर्यन कोरी ने मारी बाजी चित्रकला प्रतियोगिता में
ध्यान दें:
चित्र योग क्रान्ति पेंटिंग ग्रुप द्वारा आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता पुरे छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था जिसमें 160 बच्चों ने बड चढ़ कर भाग लिया था ।
जिसमें बिलासपुर के आर्यन कोरी की पेंटिंग ,भारत का बुरा हाल,ने बाजी मारी ।दुसरा कबीरधाम जिला ग्राम गिरधारी कांपा के कु.दिव्या विश्वकर्मा ने बाजी मारी। तीसरा स्थान हासिल किया बिलासपुर के सक्षम गुप्ता ने बाजी मारी और इन सभी कि पेंटिंग भी सराहनीय रहा सोनाक्षी पांडेय, प्रशांन धुरी,समर्थ दुबे,ओम धुरी,निशा रानी गुप्ता ,तिज्ञानी धुरी,वत्सल श्रीवास,अनियुग सिंह, तरूण विश्वकर्मा,स्तरीय कुमार विश्वकर्मा, खुशी विश्वकर्मा ,पायल रंजक,की पेंटिंग अच्छे रहे इन सभी को एक राज्य स्तरी पेंटिंग प्रमाण दिया जायेगा ।
चित्र योग क्रान्ति पेंटिंग ग्रुप, तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ ग्रुप, बिंदास परिंदे ग्रुप, बलवीर आर्ट परिवार वाट्सएप ग्रुप के सदस्यों द्वारा आॅनलाइन चित्रों का चयन किया गया है। जिसमें प्रथम को 5001रू.,3001रू.1001रू.इनाम रख गया था उनके उनके खाते में जमा करा दी जायेगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बलवीर गजानंद स्वाभिमानी, तिनका-तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स विजेता थे व पुरे कार्यक्रम का संचालन मनीष दुबे राष्ट्रीय पेन्टिग प्रमाणपत्र हासिल करने वाले