छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया तीजा का पर्व
छत्तीसगढ़ में उत्साह उल्लास के
साथ मनाया गया तीजा का पर्व
पूरे छत्तीसगढ़ में तीजा का उमंग दिखा वही जांजगीर जिले के ग्राम पुटपुरा में कुछ नजारा देखने के लिए मिला
इस व्रत को रखने के लिए बेटियां अपने ससुराल से माइके आती हैं और तीज के दिन उपवास रहकर ,फिर उसके बाद दूसरे दिन अनेको जगह इनका भोजन चलता है
।महिलाओं के लिए यह व्रत काफी महत्वपूर्ण रहता है यह पर्व महिलाएं यह व्रत को अपनी पति की दीर्घायु एवं पुत्र की दीर्घायु के लिए करते हैं और इसके पहले से रात से ही कड़वा भोजन किया जाता है और दूसरे दिन फलाहार में खुरमी ठेठरी आदि का फलाहार करते हैं