खास खबरछत्तीसगढ़

कोविड -19 के चलते सरकारी निर्देश के तहत् सोशल डिस्टेंसिंग एवं सावधानी पूर्वक शिक्षण प्रक्रिया को सफलता पूर्वक निर्वहन करने की पहल एवं मिशाल


संवाददाता : जीवन यादव
कवर्धा/रेंगाखार (सबका संदेश न्यूज़):वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र के संकुल रेंगाखार अंतर्गत सिवनी खुर्द शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन स्वरूप कक्षा तिसरी से कक्षा आठवीं के छात्र- छात्राओं को संस्था शिक्षक- शिक्षिकाओं श्री मिलाप सिंह मरकाम, श्री निषाद सर, श्री राजपूत सर एवं श्री मति पटले तथा श्री मति मशराम द्वारा विगत 01/08/2020 से शिक्षण कार्य ग्रामवार सुरक्षित कोलाहल रहित गली मुहल्लों मंच व भवनों में कक्षाएं बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था के बीच संचालित की जा रही हैं

स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी महोदय श्री *यशवंत विमला पालके एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ तानसेन चौधरी जी द्वारा व्यवस्था का औचक निरिक्षण किया गया जो कि वनांचल रेंगाखार क्षेत्र एवं कबीरधाम जिले हेतु बहुत ही सराहनीय एवं सफल व्यवस्था साबित हो रही है
शायद ऐसी सावधानी विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई तो निश्चित ही स्थिती पूर्णरूपेण सामान्य होकर पुरानी स्थिती के समकक्ष स्कूली कक्षाएं विद्यालय में संचालित हो पाएं ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है

Related Articles

Back to top button