सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने के विरोध में छग की जनता को विरोध में उठाना पड़ेगा आवाज-एचएमएस

ठेका मजदूरों के सहयोग से बीएसपी को प्राफिट में लाने पर बीएसपी सीईओं को मिश्रा ने दी बधाई
भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा ने कहा कि इस संकटकाल में भी भिलाई इस्पात संयंत्र के जाबांज कार्मिक एवं संयंत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों ने बीएसपी को प्राफिट में लाकर सेल को लाभ दिलाकर अपनी कर्मठता का जो उदाहरण पेश किया है उसके लिए बीएसपी के मुखिया अनिर्वाण दास एवं समस्त भिलाई इस्पात बिरादरी को पूरे एचएमएस परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई। श्री मिश्रा ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों को पूंजीपतियों के इशारे पर निजी हाथों में बेचने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए छग की समस्त जनता को विरोध में आवाज उठाना पड़ेगा वरना बीएसपी भी निजी हाथों में चली जायेगी। युनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी.जोगिन्दर राव ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के गरीब, मजदूर व युवाओं ने श्री मोदी जी के बातों पर भरोसा करके एक बार नही बल्कि दुबारा भी पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपा परंतु न काला धन आया न युवाओं का भविष्य बना। इन्ही के संरक्षण में नीरव मोदी, मेहुल चौकसे व माल्या जैसे लोग हजारों करोड़ देश का लेकर विदेश भाग गये, उनका कुछ भी नही बिगड़ा इसके विपरित औने पौने दर पर बीएसएनएल, कोलमाईन्स, रेलवे आदि को जो बेचने की प्रक्रिया चल रही है वह देश के युवाओं को धोखा देने का प्रयास है जो आगे जाकर श्री मोदी व उनके सरकार के लिए निश्चित रूप से घातक साबित होगा क्योंकि युवा शक्ति व मजदूरों, गरीबों ने इन्हें आसमान की उंचाई में बिठाया है तो यही लोग उपर से धरातल पर लाने की ताकत रखते है। युनियन के उप महासचिव धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि पहले विभागों में जब मेनुअल काम होता था तो बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में जो फीस लिया जाता था उनके एक एक मद का पूरा विवरण सहित रसीद दिया जाता था इसके विपरीत आज जब पूरे काम आन लाईन में हो रहा है तो रसीद केवल टोटल राशि डालकर दी जाती है विभिन्न मदों का अलग अलग उल्लेख नही दिया जाता, इस मुद्दे पर धनंजय चतुर्वेदी ने शिक्षा विभाग प्रमुख मैडम सूपे व मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं से चर्चा कर विभाग में पारदर्शिता लाने का अनुरोध किया है। युनियन के वरिष्ठ नेता अशोक पंडा ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा सेवा निवृत्त कर्मियों से लाइसेन्स आधार पर जमा करने हेतु राशि जो पांच लाख एवं अधिक का जो नियम बनाया है वह सरासर गलत है इस पर पुन: विचार करना चाहिए और अपनी ताकत अवैध कब्जों के वे आवास जो सरकारी व राजनीतिक लोगों के कब्जा में है उन्हें खाली कराने में लगाना चाहिए, जिनकी संख्या हजारों है। बीएसपी ठेका कर्मचारी युनियन के महासचिव लखविंर सिंह ने कहा कि प्लांट के अंदर कार्य करने वाले श्रमिकों व ठेका मजदूरों के सुविधाओं में कमी है प्रबंधन इस पर गंभीरता से ध्यान देंवे और भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में जो निजी स्कूल है वहां पर बीएसपी कर्मिकों को फीस में 50 प्रतिशत छूट मिलना चाहिए व इसबार एक्सग्रेसिया बोनस कम से कम बाईस हजार पांच सौ वर्करों को मिलना चाहिए।