छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र को मिला अंतर्राष्ट्रीय आईएसओ प्रमाण पत्र

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव ही अपने कार्मिकों के सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए समर्पित रहा है। इस हेतु संयंत्र प्रबंधन ने अनेक प्रयासों को अंजाम दिया है। बीएसपी हमेशा ही अन्तर्राष्ट्रीय प्रणालियों व मानकों को लागू करने में अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र ने अपने सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाने हेतु आईएसओ: 45001:2018 जैसे अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणन प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

सुरक्षा को बेहतर बनाने की कवायद

वर्तमान महामारी कोविड-19 के संकटकाल के दौरान भी आईएसओ: 45001:2018 व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (ओएचएसएमएस) से प्रमाणित होने का गौरव प्राप्त किया है। विदित हो कि मेसर्स टीयूवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सेल निगमित कार्यालय द्वारा अगले 3 वर्षों की अवधि (2020-2023) के लिए एक प्रमाणन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। महामारी कोविड-19 के मद्देनजर प्रत्यक्ष रूप से कार्यस्थल पर ऑडिट करना संभव नहीं था। मेसर्स टीयूवी ने ओएचएसएमएस के पुर्नप्रमाणन हेतु पहले चरण में अप्रत्यक्ष रूप से 50 प्रतिशत और दूसरे चरण में शेष 50 प्रतिशत के लिए वर्चुअल ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत ऑनलाइन ऑडिट का पहला चरण 15 से 17 जून, 2020 तक और दूसरा चरण 17 से 19 अगस्त, 2020 तक आयोजित किया गया।

ऑडिट में शामिल विभाग

पहले चरण में कुल 09 विभाग वहीं दूसरे चरण में 12 विभाग की ऑडिट की गई है। इन विभागों में शामिल हैं कोक ओवन एवं कोल केमिकल, टी एंड डी विभाग, एसएमएस-2, सिंटर प्लांट-2, आरएमपी-2, पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन, मर्चेन्ट मिल, ब्लास्ट फर्नेस, ऑक्सीजन प्लांट-2, मार्स-1, सेक्टर-9 लॉन्ड्री, वायर रॉड मिल, प्लेट मिल, इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप, टूल्स एंड टेकल्स, प्रोपेन प्लांट, ओर हैंडलिंग प्लांट, व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र, फाउंड्री व पैटर्न शॉप, क प्रेस्ड एयर स्टेशन एवं चील्ड वॉटर प्लांट आदि।

टीयूवी ने किया ऑडिट

सभी विभागों में इस ऑडिट कार्य को वर्चुअल टूर के साथ कवर किया गया। इस समय प्रमाणित करने वाली एजेंसी मेसर्स टीयूवी-इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीयूवी एनओआरडी ग्रुप के ऑडिटर्स हैं जिन्होंने आईएसओ: 45001:2018 के प्रबंधन प्रणाली का ऑडिट किया। इस कार्य में मु य ऑडिटर श्री विकास गुप्ता एवं श्री एल सी जैन तथा श्री राजीव कार्वायुन ने अहम् भूमिका निभाईं।

एसईडी का सक्रिय सहयोग

बीएसपी के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के कार्यकारी मु य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ एवं एमआर ओएचएसएमएस जी पी सिंह के कुशल नेतृत्व में विभाग के उप महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग एस के वर्मा, सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के सी अग्रवाल तथा सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग गोने अजय कुमार ने ऑडिटरों की टीम को सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त बीई विभाग ने भी समन्वय बनाए रखा।

सभी एमआर और आईएसओ समन्वयकों ने पुर्नप्रमाणन ऑडिट के संचालन में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया और सेल-बीएसपी को आईएसओ: 45001:2018 ओएचएसएमएस प्रबंधन प्रणाली से प्रमाणित करने पर प्रसन्नता जाहिर की।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र इससे पूर्व ओहसास्-18001 से प्रमाणित रहा है। वर्तमान में पूरे विश्व में इस प्रमाणन को बदलकर आईएसओ: 45001:2018 प्रमाणन प्रारंभ किया गया है, इसके  तहत संयंत्र ने अपने सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। आईएसओ: 45001:2018 प्रमाणन से विभिन्न जोखिमों को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जा सकेगा और एक सुरक्षित व स्वस्थ कार्यस्थल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

Related Articles

Back to top button