छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जातिगत समीकरण साधने के लिए भाजपा लाई नए चेहरे

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने इस बार जातिगत समीकरण का ज्यादा ध्यान रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई पुराने चेहरों को टिकट नहीं दिया गया. इससे पूर्व सीएम रमन सिंह भी नहीं बच पाए. उनके बेटे तक को टिकट नहीं दिया गया. अभी जो राजनीतिक हालात बन रहे हैं, उसमें कैडर और जातिगत समीकरण ही निर्णायक फैसला दे पाएगा. दुर्ग से विजय बघेल भाजपा प्रत्याशी हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विजय के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है. विजय बघेल भूपेश को पहले भी हरा चुके हैं.

बिलासपुर से अरुण साव एकदम नया चेहरा है. पेशे से वकील हैं. महासमुंद में 22% साहू और 20% कुर्मी वोटर हैं. अगर साहू समाज में टक्कर होगी तो फैसला कुर्मी वोटर तय करेंगे. बस्तर में बैदूराम की क्षेत्र में पकड़ अच्छी है. कांकेर में भाजपा ने मोहन मंडावी को उतारा है. मंडावी संघ के पुराने कार्यकर्ता है. चुनाव में संघ का मैनेजमेंट मायने रखेगा. सरगुजा से भाजपा की फायर ब्रांड रेणुका सिंह की टक्कर तीन बार के सांसद खेलसाय सिंह से होगी.

रायगढ़ से भाजपा की गोमती साय उम्मीदवार हैं. इन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय का नजदीकी माना जाता है. कंवर समाज की महिला नेता होने का फायदा मिल सकता है. कोरबा सीट से भाजपा ने मजदूर यूनियन के नेता ज्योतिनंद दुबे को उतारा है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा 10 नए उम्मीदवार

ज्योति नंद दुबे- कोरबा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इन पर कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. 11वीं पास हैं. ज्योति नंद दुबे रमन सरकार में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष थे.

अरुण साव- बिलासपुर सीट से उम्मीदवार.  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता रहे साव का नाम पिछले चुनाव में भी पैनल में था, परंतु वह टिकट के दौड़ में पिछड़ गए. संघ की पृष्ठभूमि रही है.

संतोष पांडे- राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी. कवर्धा जिले के रहने वाले संतोष पांडे लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य भी किया है. पांडे पहले युवा आयोग के अध्यक्ष भी थे.

विजय बघेल- दुर्ग से उम्मीदवार. भाजपा इनके जरिए कुर्मी वोटर को साधने की कोशिश की है. छवि किसान पुत्र की है. 1985 से 2004 तक भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी थे. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है.

चुन्नीलाल साहू- महासमुंद से प्रत्याशी. खल्लारी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. महासमुंद सीट में साहू जाति के लोग ज्यादा रहते हैं. सितंबर 2016 में माओवादियों से धमकी मिलने के बाद सुर्खियों में आए.

रेणुका सिंह- सरगुजा से उम्मीदवार. भाजपा की फायर ब्रांड नेता मानी जाती हैं. इनके जरिए पार्टी गोंड समाज को साधाना चाहती है. 2003 में विधायक बनीं. रमन सरकार के पहले कार्यकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.

गोमती साय- रायगढ़ से उम्मीदवार. 12वीं पास हैं. 2005 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य बनीं. 2010 में जनपद सदस्य और 2015 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं. संगठन में जिला युवा मोर्चा महामंत्री और तपकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रही हैं.

गुहाराम अजगले- जांजगीर चांपा से प्रत्याशी. सारंगढ़ के पूर्व सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं. वह अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ नेता है.

बैदूराम कश्यप- बस्तर से उम्मीदवार. केशलूर विधान सभा से पहली बार विधायक बने. दूसरी बार चित्रकूट विधान सभा से विधायक बने. बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. बस्तर जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं.

मोहन मंडावी- कांकेर से उम्मीदवार. छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं. धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय मोहन मंडावी राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुडे़ हुए हैं. वे रामकथा मानस गायक भी हैं.

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button